भोपाल , नवंबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 नवंबर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश में भी इस अवसर पर भव्य आयोजन होंगे, जिनमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी।
श्री हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि 11 नवंबर से प्रदेश के 24 जिलों की 47 जनजातीय बहुल विधानसभाओं से जनजातीय गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी। ये यात्राएं हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बैतूल, शहडोल सहित अन्य जिलों में चार दिनों तक चलेंगी और 15 नवंबर को जबलपुर तथा अलीराजपुर में संपन्न होंगी। यात्राओं के दौरान जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन, विशेष जनजातीय व्यक्तियों का सम्मान, कॉलेजों में कार्यक्रम, स्मारकों की साफ-सफाई, दीपोत्सव और चौपालों का आयोजन होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में देश और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने आदिवासी समाज के सामाजिक व आर्थिक शोषण के विरुद्ध संघर्ष करते हुए शराबबंदी, चोरी न करने और सत्यनिष्ठ जीवन के मार्ग को अपनाने की प्रेरणा दी। उनके योगदान को सम्मान देते हुए आज पूरा देश उन्हें 'धरती आबा' के रूप में पूजता है।
मंत्री विजय शाह ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के समापन अवसर पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी शामिल होंगे। इस दौरान जनजातीय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को इस समारोह में एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी। इसके साथ ही विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं, तथा कला-संस्कृति से जुड़ी जनजातीय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज टेकाम एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित