कोटा , नवम्बर 14 -- राजस्थान में कोटा में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजाति गौरव वर्ष के तहत शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम के सभागार में दोपहर आयोजित किया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित