हरिद्वार , नवम्बर 23 -- उत्तराखंड के हरिद्वार। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भगवानपुर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है।
रविवार को को थाना भगवानपुर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति नसीम निवासी कलियर, निकट स्टेट बैंक, थाना कलियर (हरिद्वार) को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 113 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना भगवानपुर में मुकदमा संख्या 406/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित