तरनतारन , अक्टूबर 29 -- शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता एवं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। अकाली उम्मीदवार प्रधानाचार्य सुखविंदर कौर रंधावा के समर्थन में आयोजित कई सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद हरसिमरत ने कहा,'' 2022 के विधानसभा चुनावों में आप की जीत सुनिश्चित करने में महिलाओं ने अहम भूमिका निभायी थी, क्योंकि उन्हें एक हजार रुपये का भत्ता देने का वादा किया गया था। आम आदमी पार्टी सरकार चार साल से सरकार में है और उन पर राज्य की प्रत्येक महिला का 45 हजार रुपये बकाया है। मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं कि वे आप प्रतिनिधियों से कहें कि तरनतारन उपचुनाव में वोट मांगने से पहले वे यह पैसा उनके खातों में जमा करायें।''मुख्यमंत्री भगवंत मान के झूठे वादों और प्रचार स्टंट के बारे में श्रीमती बादल ने कहा, '' मुख्यमंत्री ने चार साल पहले संगरूर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था। आज उसके नींव के पत्थर को भी उखाड़ दिया गया है।''उन्होंने कहा कि इसी तरह गिददड़बाहा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने मालवा क्षेत्र में एक नयी नहर बनाने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भगवंत मान ने जालंधर उपचुनाव के दौरान लोगों को यह कहकर मूर्ख बनाया कि वह शहर में ही रहेंगे और उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत से एक घर का नवीनीकरण भी करवाया था।
उन्होंने कहा, " अब वह तरनतारन में और भी झूठे वादे करेंगें। मैं आपसे उन पर भरोसा न करने की अपील करती हूं, क्योंकि यह सरकार आपके लिए कुछ भी नही करेगी। प्रिंसिपल रंधावा को राज्य विधानसभा में चुनकर इस सरकार को झटका देना जरूरी है।''श्रीमती बादल ने आम आदमी पार्टी पर किसान विरोधी नीतियों का पालन करने की आलोचना करते हुए कहा,''मैं पार्टी को चुनौती देती हूं कि एक भी काम वह किसानों की भलाई के लिए किया है।''उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कुछ भी करने के बजाय, आप सरकार ने हाल ही में आई बाढ़ के दौरान फसलों की तबाही के लिए मुआवजा देने से इन्कार कर दिया और राज्य भर की मंडियों में धान की सुचारू खरीद के लिए मानदंडों में ढ़ील देने में भी नाकाम रही है।
उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस ने पहले भी किसानों का कर्ज माफ करने से इन्कार करके पंजाबियों के साथ विश्वासघात किया था और उन्होंने अपनी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन करने की जरूरत पर जोर दिया, जिसने हमेशा राज्य के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित