चंडीगढ़ , नवंबर 22 -- यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने शनिवार को दिल्ली के नेता जितेन्द्र सिंह शुन्टी को पंजाब मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाने के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना की है।

श्री झिंजर ने कहा कि यह पूरा सिलसिला दिखाता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की सत्ता पूरी तरह दिल्ली को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे अरविंद केजरीवाल चुपचाप पंजाब के सभी बड़े दफ्तरों पर पकड़ बना चुके हैं, और श्री मान अपने ही राज्य में एक लाचार दर्शक बनकर रह गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित