सहारनपुर , अक्टूबर 31 -- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू से मिलकर अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने हमास की तुलना भगत सिंह से की थी।
इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा था कि हमास अपने देश की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा के लिए युद्धरत है। जैसे सरदार भगत सिंह भारत की आजादी की जंग लड़ रहे थे। उनके इस बयान को लेकर विभिन्न संगठनों ने गहरी आपत्ति जताई और उनके सहारनपुर स्थित आवास पर प्रदर्शन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित