भरतपुर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर की सेवर केंद्रीय जेल इन दिनों भक्ति के रंग में रंगी हुई है।

जेल प्रशासन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जेल के 800 कैदियों में से 153 कैदी और 11 महिला कैदी नवरात्रि का व्रत रखकर माता की भक्ति में लीन हैं। विचाराधीन से लेकर सजायाफ्ता कैदी तक सभी अपने बैरक में पूजा-पाठ कर रहे हैं।

जेल प्रशासन ने व्रत रखने वाले कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था भी की है। उन्हें फलाहार, चाय और दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंटीन में फल और छाछ की भी व्यवस्था की गई है। समाजसेवी संस्थाएं भी कैदियों के लिए फलाहार पहुंचा रही हैं, जिन्हें नियमानुसार जांच करके कैदियों को दिया जाता है। जेल में बने मंदिर में प्रतिदिन कैदियों को पूजा के लिए ले जाया जाता है।

कारागृह अधीक्षक परमजीत सिंह संधू ने बताया कि कैदियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कैदियों के लिए यह व्रत केवल धार्मिक आस्था नहीं बल्कि आत्मिक शांति और अनुशासन का अवसर भी बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित