राजकोट, सितंबर 29 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के भक्तिनगर स्टेशन पर शनिवार को 'स्वच्छोत्सव' नुक्कड़ नाटक एवं गरबा से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 'स्वच्छता ही सेवा - 2025' अभियान के अंतर्गत राजकोट मंडल द्वारा भक्तिनगर स्टेशन पर विशेष 'स्वच्छोत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर "स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल" विषय पर आधारित प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वच्छता को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया गया। इसके बाद पारंपरिक गरबा कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश सांस्कृतिक और मनोरंजक शैली में जन-जन तक पहुँचाया गया।

कार्यक्रम को उपस्थित यात्रियों और आमजन ने अत्यंत उत्साह से देखा और राजकोट मंडल की इस अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने गरबा एवं नुक्कड़ नाटक जैसे रोचक माध्यमों से स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने के प्रयास को सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंडल द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित