राजकोट , दिसंबर 26 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के भक्तिनगर स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है, जहां 'अमृत भारत योजना' से विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि कुल 26.80 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है, जिसमें स्टेशन विकास पर 11.81 करोड़ रुपये और फुट ओवर ब्रिज पर 14.99 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 4,700 यात्रियों की आवाजाही वाले इस स्टेशन का आधुनिकीकरण यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा। इस विकास से न केवल रेल यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा और यात्री आवागमन में वृद्धि होगी, बल्कि बेहतर परिवहन सुविधाओं के कारण स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

राजकोट रेलवे मंडल द्वारा आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस ) के अंतर्गत, राजकोट शहर के मध्य स्थित भक्तिनगर स्टेशन का व्यापक कायाकल्प किया जा रहा है। सौराष्ट्र के प्रमुख औद्योगिक केंद्र में स्थित होने के कारण यह स्टेशन क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक जीवनरेखा माना जाता है।

भक्तिनगर स्टेशन पर अभी तक पूर्ण किए गए कार्यों प्लेटफॉर्म उन्नयन, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कोटा स्टोन फ्लोरिंग और प्लेटफॉर्म दो और तीन पर नए अतिरिक्त शेल्टर (कवर शेड) लगाए गए हैं। विशाल बुनियादी ढांचा के तहत 8,600 वर्ग फुट में स्टेशन भवन का उन्नयन और 2,760 वर्ग फुट का विशाल कॉनकोर्स हॉल और भव्य स्टेशन भवन: एसीपी क्लैडिंग के साथ स्टेशन की बिल्डिंग को नया रूप दिया गया है। साथ ही सुगम यातायात के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं।

यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वातानुकूलित (एसी) प्रतीक्षालय, आधुनिक वीआईपी कक्ष और उन्नत स्वच्छता सुविधाएं, हरित एवं सुंदर परिसर, यात्रियों के लिए 25,685 वर्ग फुट में विस्तृत उद्यान और परिसंचरण क्षेत्र में टेन्साइल रूफ पोर्च का निर्माण किया जा रहा है। चार पहिया, दो पहिया और दिव्यांग यात्रियों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।

वहीं, निर्बाध जल आपूर्ति के लिए एक लाख लीटर क्षमता का भूमिगत जल सम्प और 50,000 लीटर का ओवरहेड आरसीसी टैंक, दिव्यांगजन के लिए पूरे स्टेशन परिसर में रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स और समर्पित पार्किंग व्यवस्था की गई है।

इस समय यहां पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़ा मुख्य एफओबी (राजकोट साइड) निर्माण किया जा रहा है जो चार आधुनिक लिफ्टों से लैस होगा। वहीं, एक और 3.66 मीटर चौड़ा अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज (वेरावल साइड) निर्माणाधीन है, जो दो आधुनिक लिफ्टों से लैस होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित