श्रीनगर , अक्टूबर 20 -- जम्मू कश्मीर में बडगाम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर 11 नवंबर को जम्मू के नगरोटा के साथ मतदान होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद, पीपूल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी, भारतीय जनता पार्टी के आगा सैयद मोहसिन, आम आदमी पार्टी की दीबा खान, अपनी पार्टी के ओवैस अशरफ शाह और निर्दलीय उम्मीदवार नजीर अहमद खान और मुंतज़िर मोहिदीन नामांकन दाखिल करने वालों में शामिल थे।

उल्लेनीय है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने पारिवारिक गढ़ गंदेरबल को बरकरार रखने के लिए यह सीट खाली कर दी थी। मुख्यमंत्री उम्मीदवार आगा महमूद के साथ नामांकन दाखिल करते समय मौजूद थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने उम्मीदवार के साथ एकजुट है।

पीडीपी उम्मीदवार आगा मुंतज़िर मेहदी ने पार्टी नेताओं वहीद पारा और गुलाम नबी लोन हंजूरा के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि वह पिछले 70 वर्षों से बडगाम के लोगों के साथ हुए अन्याय को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस बार बडगाम के लोग बदलाव के लिए वोट देंगे।"जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा को इस सीट पर जीत की उम्मीद है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर कश्मीर के गरीबों के साथ बार-बार विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित