अहमदाबाद , नवंबर 20 -- राजस्थान के अजमेर मण्डल में इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मारवाड़ जं.-आउवा स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं. 590 किमी 437/4-5 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
निरस्त ट्रेन: 23 नवंबर को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 24 नवंबर को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
रेगुलेट ट्रेन: 22 नवंबर की ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस अजमेर-मारवाड़ के बीच 01.00 घंटा देरी से चलेगी। 23 नवंबर की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस पालनपुर-मारवाड़ के बीच 25 मिनट देरी से चलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित