चंडीगढ़ , दिसंबर 01 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोमवार को आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के अधिकारी ज़िला और ब्लॉक परिषद चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवारों को 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (एनओसी) जारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी से तुरंत दखल देने की मांग की।

राजा वडिंग ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे एक लेटर में कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के एनओसी या तो देर से दिए जा रहे हैं या मना कर दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "क्योंकि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख पास है, इसलिए उम्मीदवारों को संबंधित अधिकारियों से एनओसी नहीं मिल पा रहे हैं। "उन्होंने यह भी कहा कि यह उन्हें चुनाव लड़ने का मौका न देने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी पूरे पंजाब में कहीं भी मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस समस्या के बारे में मैसेज और फोन कॉल्स की बाढ़ आ गयी है कि एनओसी जारी करने के लिए ऑथराइज़्ड संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं हैं।

इस सब में एक जानबूझकर की गयी साज़िश की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा, " ऐसा लगता है कि इसमें हमारे उम्मीदवारों और शायद विपक्ष के सभी दूसरे उम्मीदवारों को एनओसी देने से मना करने की एक जानबूझकर की गयी साज़िश है ताकि वे चुनाव न लड़ सकें। "राजा वडिंग ने कहा कि यह निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया का सरासर उल्लंघन है और उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से तुरंत दखल देने की मांग की ताकि सभी संबंधित अधिकारियों को काम पर आने और तुरंत एनओसी जारी करने के साफ़ निर्देश दिये जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित