अमृतसर , दिसंबर 22 -- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले पंजाबी समुदाय के लिए, खासकर क्वींसलैंड से पंजाब जाने वालों के लिए अब हवाई यात्रा आसान हो गयी है।
मलेशिया एयरलाइंस की 29 नवंबर से हफ्ते में पांच दिन शुरू की गयी, कुआलालंपुर-ब्रिस्बेन फ्लाइट पंजाबियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी है।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने सोमवार को बताया कि यह नयी फ्लाइट ब्रिस्बेन को कुआलालंपुर के रास्ते श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से जोड़ती है। गुमटाला के मुताबिक, ब्रिस्बेन से यह फ्लाइट सुबह 8:05 बजे निकलती है और अपराह्न 2:15 बजे कुआलालंपुर पहुंचती है। करीब तीन घंटे बाद, यात्री शाम 5:05 बजे अमृतसर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं और रात 8:30 बजे पंजाब पहुंच सकते हैं। इससे ब्रिस्बेन से अमृतसर का सफर सिर्फ 17 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से ब्रिस्बेन वापसी के दौरान कुआलालंपुर में करीब 13 घंटे का लंबा इंतज़ार करना पड़ता है, जो यात्रियों, खासकर बुज़ुर्गों और बच्चों वाले परिवारों के लिए मुश्किल होता है। इनिशिएटिव ने एयरलाइन मैनेजमेंट से इस समय को बेहतर बनाने की अपील की है।
ऑस्ट्रेलिया से, इनिशिएटिव के मुख्य प्रवक्ता सरमोहब्बत सिंह रंधावा ने कहा कि यह हवाई कनेक्शन सिंगापुर के ज़रिए स्कूट और सिंगापुर एयरलाइंस के ज़रिए भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस की क्वांटास एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप के ज़रिए, मेलबर्न, सिडनी या पर्थ से ब्रिस्बेन समेत ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों के लिए भी कनेक्शन बनाये गये हैं।
श्री रंधावा ने कहा कि कुआलालंपुर से मेलबर्न और सिडनी के लिए रोज़ाना तीन और पर्थ के लिए रोज़ाना दो फ़्लाइट्स की संख्या बढ़ने से पंजाब से ऑस्ट्रेलिया के लिए हवाई कनेक्टिविटी और मज़बूत हुई है। फरवरी 2026 से, कुआलालंपुर-एडिलेड फ़्लाइट भी रोज़ाना हो जाएगी, जिससे एडिलेड-अमृतसर कनेक्शन को बढ़ावा मिलेगा। पहल के नेताओं ने पंजाबियों से अपील की कि वे दिल्ली जाने के बजाय अमृतसर को प्राथमिकता दें, ताकि उनका कीमती समय बच सके और पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर हम दूसरी एयरलाइंस से अमृतसर से उड़ानें शुरू करने की मांग कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने पंजाब सरकार से अमृतसर एयरपोर्ट को बस सेवा के जरिए पंजाब के अलग-अलग शहरों से जोड़ने की भी अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित