बेलफ़ास्ट , अक्टूबर 24 -- ब्रिटिश सेना के पैराशूट रेजिमेंट के एक पूर्व सदस्य को उत्तरी आयरलैंड के लंदन डेरी में 53 साल पहले हत्या के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण बरी कर दिया गया है।

30 जनवरी 1972 को डेरी के बोगसाइड इलाके में एक नागरिक अधिकार प्रदर्शन में 13 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। यह घटना रविवार को हुयी थी, इसीलिए इसे 'ब्लडी संडे' घटना के नाम से भी जाना जाता है।

सैनिक 'एफ' पर 22 वर्षीय जेम्स रे और 26 वर्षीय विलियम मैककिनी की हत्या का आरोप था। इसके अलावा हत्या के प्रयास के पाँच आरोप भी लगे थे। उल्लेखनीय है कि सैनिक एफ की पहचान को अदालत ने गोपनीय रखने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित