मुंबई , अक्टूबर 08 -- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर मुंबई पहुंचे। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
इस दो दिवसीय यात्रा का उद्देश्य, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, रक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करना है।
छत्रपति शिवाजी महाराज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री स्टारमर का स्वागत राज्यपाल आचार्य देवव्रत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गर्मजोशी से किया।
श्री स्टारमर के साथ 120 से अधिक कारोबारियों, कुलपतियों और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह यात्रा प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सतत व्यापार में सहयोग बढ़ाने को लेकर है। उनका यशराज स्टूडियो जाने, मुंबई के कूपरेज ग्राउंड में एक फुटबॉल मैच देखने और शीर्ष भारतीय उद्योगपतियों से बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित