मुंबई , अक्टूबर 08 -- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार सुबह मुंबई पहुंचे और इसके बाद उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच अंधेरी पश्चिम स्थित बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो का अवलोकन किया।

वाईआरएफ स्टूडियो में श्री स्टार्मर का स्वागत अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किया। उन्होंने वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी से भी बातचीत की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अक्षय विधानी के साथ एक फिल्म भी देखी।

ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, "प्रधानमंत्री स्टार्मर की वाईआरएफ जैसे प्रमुख बॉलीवुड प्रोडक्शन हब की यात्रा का उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना और ब्रिटिश एवं भारतीय फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इस सुविधा केंद्र में उनके दौरे को रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है जिसमें संभावित संयुक्त फिल्म परियोजनाएं एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम शामिल हैं।"इससे पहले, श्री स्टार्मर लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान संख्या 9100 से मुंबई पहुंचे और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उतरे, जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस सहित एक उच्चस्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी कोलाबा स्थित टाटा समूह के होटल ताज महल में की जा रही है और आज से वह भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। 2024 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। प्रधानमंत्री स्टार्मर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उनकी यह भारत यात्रा जुलाई में भारत और ब्रिटेन के बीच हुये मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद हो रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री स्टार्मर के भारत के पहले दौरे में वरिष्ठ मंत्रियों एवं व्यावसायिक प्रमुखों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें शामिल हैं जिससे द्विपक्षीय व्यापार और राजनयिक संबंधों को मजबूत किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित