लंदन , अक्टूबर 28 -- इजरायल के मुखर आलोचक ब्रिटिश पत्रकार सैमी हम्दी को अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने गिरफ्तार कर लिया है।

गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने रविवार को एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका में एक भाषण दौरे पर गये श्री हम्दी को हिरासत में ले लिया गया और उनका वीजा रद्द कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि श्री हम्दी देश से निकाले जाने तक आईसीई की हिरासत में रहेंगे।

विदेश विभाग और डीएचएस का आरोप है कि श्री हम्दी आतंकवाद का समर्थन करते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, जबकि एक मुस्लिम वकालत समूह का तर्क है कि श्री हम्दी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करते हुए उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

विदेश विभाग ने पत्रकार को हिरासत में लिये जाने पर एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, " हमने पहले भी कहा है, हम इसे फिर से कहेंगे कि अमेरिका पर उन विदेशियों को शरण देने का कोई दायित्व नहीं है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं और अमेरिकियों की सुरक्षा को कमजोर करते हैं। "बीबीसी ने डीएचएस, आईसीई और विदेश विभाग से श्री हम्दी के आतंकवाद के कथित समर्थन के सबूत देने का अनुरोध किया, लेकिन इन विभागों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

श्री हम्दी ने शनिवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के वार्षिक समारोह में भाषण दिया और हिरासत में लिए जाने से पहले रविवार को फ्लोरिडा में सीएआईआर के समारोह में बोलने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित