नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा फरवरी में भारत यात्रा पर आयेंगे।
भारत यात्रा पर आये ब्राजील के उप राष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने बुधवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति लूला की ओर से भाईचारे का संदेश लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत जुलाई की ब्राज़ील यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय ब्राजील में श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया था। उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरुआत यानी फरवरी में राष्ट्रपति लूला भारत की यात्रा पर आएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित