ब्रासीलिया , दिसंबर 06 -- ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के सबसे बड़े बेटे फ्लावियो बोलसोनारो का कहना है कि वह 2026 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने और पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिये अपने पिता की पहली पसंद हैं।
श्री फ्लावियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि मैं ब्राज़ील के सबसे बड़े राजनीतिक और नैतिक नेता, जेयर मेसियस बोल्सोनारो के उस फैसले की पुष्टि करता हूं, जिसमें उन्होंने मुझे हमारे देश की परियोजना को जारी रखने का मिशन सौंपा है।"श्री फ्लावियो इस समय ब्राजील में एक सांसद हैं। उनपर इससे पहले सरकारी निधि के गबन का आरोप लग चुका है, लेकिन उन्होंने इस आरोप को बार-बार नकारा है। अदालत ने भी बाद में उनके ऊपर लगे आरोप खारिज कर दिये थे।
ब्राज़ील के कई राजनेताओं ने बोल्सोनारो के मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य और साओ पाउलो के गवर्नर टार्सिसियो डी फ़्रीटास को उनके स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा था। बोल्सोनारो के आंतरिक घेरे ने फ़्रीटास का विरोध किया है, जबकि फ्लेवियो को इस समूह का समर्थन हासिल है।
बोल्सोनारो ब्राज़ील के बंटे हुए राजनीतिक माहौल में एक अहम हस्ती बने हुए हैं। जेल में होने के बावजूद वह यह तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं कि पार्टी का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा।
कुछ ही हफ़्ते पहले बोल्सोनारो ने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की कोशिश करने के आरोप में 27 साल की जेल की सज़ा भुगत रहे हैं। उनके ऊपर पहले ही एक अलग केस में 2030 तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गयी थी।
इस साज़िश में तत्कालीन निर्वाचित-राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, उपराष्ट्रपति जेराल्डो अल्कमिन और जस्टिस डी मोरेस को मारने की योजना शामिल थी। इस योजना में 2023 की शुरुआत में एक विद्रोह भड़काने की बात भी शामिल थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित