भुवनेश्वर , नवंबर 04 -- पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) कार्तिक पूर्णिमा और बोइता बंदना पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंगलवार से तीन दिनों के लिए ब्रह्मपुर और पुरी के बीच यात्री विशेष ट्रेनें संचालित करेगा।
ईसीओआर सूत्रों के अनुसार ये विशेष ट्रेनें पुरी में पवित्र स्नान करने और त्योहार से जुड़े विभिन्न धार्मिक समारोहों में भाग लेने आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू की गई हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 08417 ब्रह्मपुर-पुरी पैसेंजर स्पेशल चार नवंबर (मंगलवार) को रात 8:35 बजे ब्रह्मपुर से रवाना होगी और पांच नवंबर (बुधवार) को सुबह 1:30 बजे पुरी पहुँचेगी। ट्रेन नंबर 08418 पुरी-ब्रह्मपुर पैसेंजर स्पेशल पांच नवंबर (बुधवार) को सुबह 3:00 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 7:15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08448 पुरी-ब्रह्मपुर पैसेंजर स्पेशल 06 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 5:00 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 9:30 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी।
विशेष ट्रेनों का जगन्नाथपुर, छत्रपुर, गंजाम, हुम्मा, रंभा, खलीकोट, चिलिका, बालूगांव, गंगाधरपुर, कुहुरी, कालूपाराघाट, भुसंदपुर, निराकरपुर, तपंग, कैपदर रोड, हरिपुरग्राम, मोटरी, कनास रोड, डेलांग, बीरापुरुषोत्तमपुर, सखीगोपाल और मालतीपतपुर पर ठहराव दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित