उदयपुर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में उदयपुर ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से 47 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा चूरा बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर थाने के सामने नाकांबदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप गाडी को रूकवा कर तलाशी ली गई।

तलाशी में डाले के फर्श के नीचे बने स्कीम बाॅक्स में पांच प्लास्टिक के कटटों में 47 किलो 30 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान लादूराम एवं रामलाल निवासी पमाणा जिला जालोर के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित