भरतपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में भरतपुर के वैर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सोमवार को बोलेराे की चपेट में आने से मोटर साइकिल और स्कूल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बालक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम को हंतरा मोड पर मोटर साइकिल और स्कूटी पर सवार लोग जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बोलेरो उनको रौंदते हुए निकल गयी। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हाे गयी जबकि एक बालक और एक अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि घायलों को वैर अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि बालक का उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद बाेलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित