गयाजी, दिसंबर 31 -- जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्किहार महादलित टोला में घटी एक दर्दनाक घटना में ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर जलाई गई बोरसी से तीन लोगों की मौत हो गयी है।
इस हादसे में 60 वर्षीय मीना देवी, उनके 5 वर्षीय नाती सुजीत कुमार और 6 वर्षीय नतिनी दिसंबर अंशी कुमारी की दम घुटने से मौत हो गई।
इस घटना की वजह रात में ठंड अधिक होने के कारण कमरे में बोरसी जलाई गई थी। कमरे की खिड़की और दरवाजा बंद होने की वजह से धुएं का असर बढ़ गया, जिससे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।
सुबह के समय जब मीना देवी की बेटी काजल देवी सो कर उठी तो देखा कि मां और दोनों बच्चे अचेत अवस्था में पड़े हैं। इसके बाद स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजन रामानंद मांझी का कहना है कि यदि सुरक्षा का बेहतर इंतजाम होता तो शायद तीन मासूम जिंदगियां बच सकती थी। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार वालों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित