बैतूल , दिसंबर 24 -- मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के निंबोटी गांव से मुलताई में परिजन की मृत्यु उपरांत दसवां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक पिकअप वाहन बुधवार तड़के बोरगांव के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन जैसे ही बोरगांव के समीप पहुंची, तभी सामने से अचानक एक बाइक सवार आ गया। बाइक से टकराने से बचने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगा दिए, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस और संजीवनी 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए मुलताई के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने का कारण अचानक सामने आए बाइक सवार से बचने का प्रयास बताया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित