बेंगलुरु , दिसंबर 02 -- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच नाश्ते पर हुयी बैठक को सिर्फ एक 'टीजर'करार देते हुए कहा कि असली फिल्म का आना तो अभी बाकी है।

श्री बोम्मई ने दावा किया कि कांग्रेस के अंदरूनी हालात की असली तस्वीर कुछ दिनों में सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब दोनों नेता साथ बैठकर नाश्ता करने में व्यस्त थे, तो इस बात की चिंता हो रही थी कि असल में राज्य की भलाई और विकास पर कौन ध्यान देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित