बोकारो, सितंबर 28 -- झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट में आज हॉट मेटल से झुलसकर तीन ठेका कर्मी बुरी तरह घायल हो गये ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि घायल ठेका कर्मियों का इलाज यहां के बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है।
प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस -2 विभाग के मिक्सर से क्रेन द्वारा कन्वर्टर में चार्ज करने के लिए लैडल में मेटल ले जाने के दौरान संभवतः किसी मैकेनिकल फॉल्ट के कारण लैडल से कुछ गर्म मेटल छलक कर जमीन पर गिर गया जिसकी वजह से पास में काम कर रहे तीन ठेका कर्मी को बर्न इंजूरी हुई। तीनों ठेका कर्मियों को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया और उनका उपचार वरीय चिकित्सक की देख -रेख में शुरू कर दिया गया। प्रबंधन ठेका कर्मियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए प्रयासरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित