बोकारो , अक्टूबर 08 -- झारखंड के बोकारो स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के स्टील मेल्टिंग शॉप नंबर-2 में 28 सितंबर को हुए हादसे में झुलसे तीन ठेका मजदूरों में से एक और की 7 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई है।

पहले ही हादसे में एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, जिससे मृतकों की संख्या कुल दो हो गई है। तीसरे मजदूर का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में जारी है।

प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धन ने आज यहां बताया कि क्रेन के रोप टूटने से आग लग गई थी, जिसमें तीन ठेका श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस हादसे में ओम प्रकाश मोहली नामक मजदूर का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया। बेहतर इलाज के प्रयासों के बावजूद उनका निधन हुआ, जिससे बोकारो इस्पात समूह दुखी और शोकाकुल है। कंपनी ने मृतक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य को बीएसएल में स्थायी नियोजन का ऑफर भी दिया है।

हादसे के बाद मृतक के परिवार ने कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। परिवार का कहना है कि "किसी भी मजदूर की जान का मूल्य किसी भी मुआवजे से नहीं लगाया जा सकता, इसलिए प्रबंधन को सुरक्षा इंतजामों में तत्काल सुधार करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे फिर न हों।"विशेषज्ञ और मजदूर संगठन भी इस मामले में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की मांग कर रहे हैं। प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी चिंताएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस तरह के हादसे ने फिर एक बार सुरक्षा प्रोटोकॉल की मजबूती की आवश्यकता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित