बोकारो , नवंबर 21 -- झारखंड में बोकारो स्टील सिटी हवाई अड्डा से बहुत जल्द व्यवसायिक हवाई उड़ान आरंभ हो जाएगा।
इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से कार्य कर रहा है।बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने आज यहां बताया कि बोकारो हवाई अड्डा को व्यावसायिक उड़ान भरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। संबंधित विभाग को इस कार्य को संपन्न कराने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया है।
बोकारो हवाई अड्डा के चहारदीवारी के पास लगे अतिक्रमण को पिछले दिनों हटा दिया गया है और व्यावसायिक उड़ान भरने के लिए सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए बोकारो स्टील प्रबंधन और संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोकारो हवाई अड्डा का व्यावसायिक उड़ान भरने हेतु सरकार और जिला प्रशासन कटिबद्ध है। प्रथम दृष्टया में बोकारो स्टील सिटी से कोलकाता और पटना के लिए व्यवसायिक उड़ान भरी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित