बोकारो , जनवरी 02 -- झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन लाइन नंबर-5, प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर बोकारो से रांची जाने वाली पटरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बोकारो यार्ड के समीप हुई इस घटना में उक्त व्यक्ति का शव पूरी तरह से कुचल गया, जिससे पहचान संभव नहीं हो पा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की पहचान केवल कपड़ों से ही की जा सकेगी। स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन(आरपीएफ) मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

पुलिस शव बरामद कर अंतपरीक्षण के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर परिजनों की तलाश कर रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और ट्रेन संचालन सामान्य है। स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित