बोकारो , अक्टूबर 06 -- झारखंड में बोकारो जिले केबालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के एक सरकारी आवास से एक रेलकर्मी का शव फंदे से झूलता हुआ आज पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कांटाडीह निवासी दुलाल मंडल के रूप में हुई है, जो बोकारो में पदस्थापित थे।
सोमवार की सुबह रेलवे कॉलोनी में स्थित एक आवास से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बालीडीह थाना पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां रेलकर्मी दुलाल मंडल का शव फंदे से झूलता मिला। शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को शव गृह में रखवाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो बोकारो पहुंच चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित