बोकारो , दिसंबर 31 -- झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 ए में स्थित एक झुग्गी-झोपड़ी में बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतकों में पति-पत्नी कुंदन कुमार तिवारी(बिहार के बांका जिले निवासी), उनकी पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय पुत्र श्रेयांश कुमार शामिल हैं। पति-पत्नी के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि बच्चे का शव कमरे के अंदर पड़ा था।

मकान मालिक परमेश्वर ने पुलिस को घटना की सूचना दी, प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि दंपती ने पहले बच्चे की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

मृतका रेखा की मां तुपकाडीह निवासी जितनी देवी ने मकान मालिक परमेश्वर पर गंभीर आरोप लगाई है। उन्होंने बताया कि दामाद कुंदन ने मकान मालिक से कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने पर 10 दिन पहले मकान मालिक ने बेटी, दामाद और नाती को बंधक बना लिया था। मायके वालों से पैसे मांग रहा था और न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

मकान मालिक परमेश्वर ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुंदन ने उनसे 12 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन बंधक बनाने या धमकी की कोई बात सही नहीं है। बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह कर्ज से जुड़ा मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित