बोकारो , जनवरी 05 -- झारखंड में बोकारो जिले सेक्टर-6 शिव मंदिर के सामने एक जनवरी को हिट एंड रन सड़क हादसे में घायल ठेका मजदूर 53 वर्षीय बलराम सिंह की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान बीते रात हो गयी।
आक्रोशित परिजनों ने सेक्टर-6 थाने का घेराव कर आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घटना के दिन बलराम सिंह को एक ब्लैक स्कूटी ने टक्कर मार दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने पीसीआर वाहन से उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद 2 जनवरी को परिजनों ने हिट एंड रन का केस दर्ज कराया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देख उसे रांची रेफर किया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे पवन कुमार ने आरोप लगाया कि वे कई बार थाने आए, लेकिन पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में देरी की। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ब्लैक स्कूटी की जानकारी मिली, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। मृतक की बहन गायत्री कुमारी ने बताया, नए साल के दिन भाई को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। बाद में किसी ने हादसे की सूचना दी।
सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया था। वाहन और चालक की पहचान हो चुकी है। परिजन के आवेदन पर दर्ज केस में जरूरी धाराएं जोड़कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित