बोकारो , दिसंबर 24 -- झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा मुख्य चौक पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृत युवक के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के बताया की मंगलवार देर शाम कथारा बीटीपीएस मोड़ के पास एक हाइवा ने बाइक सवार 42 वर्षीय शंकर मुंडा को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शंकर का आज इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक कथारा के असनापानी गांव के निवासी थे।घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर यातायात बाधित कर दिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और खराब लाइटिंग के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुआवजे का मामला जल्द सुलझाया जाएगा और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। फिलहाल सड़क बहाल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित