बोकारो , दिसंबर 17 -- झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ में ट्रैफिक पुलिस ने एक फर्जी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आरोपी ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ा गया और पुलिसकर्मी को धमकाते हुए अपना रुतबा दिखाने लगा। जांच में उसके पास से कई फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए। मंगलवार रात ट्रैफिक थाना नया मोड़ में तैनात एएसआई ओशो प्रदीप ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते एक व्यक्ति को रोका गया। आरोपी ने लाइसेंस मांगने पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, "मैं सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट हूं और सुखमा में तैनात हूं। तुम्हारा बहुत कुछ बिगाड़ सकता हूं।" उसने एएसआई को धमकी देते हुए अपना ट्रांसफर तक कराने की बात कही। शक होने पर एएसआई ने आईडी कार्ड की जांच की, जिसमें चेहरा मैच नहीं कर रहा था।

गहन जांच में आरोपी के पास सीआरपीएफ (संदीप कुमार), एनएसजी और एक अन्य फर्जी आईडी(असीन नाम) बरामद हुईं। असल नाम अश्वनी कुमार ठाकुर (35 वर्ष) जोशी कॉलोनी निवासी का निकला। सभी फर्जी आईडी जब्त कर ली गईं। सिटी थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित