बोकारो , नवंबर 20 -- झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित बसंती मोड़ के बंगाली पड़ा बस्ती में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय शंकर प्रसाद, पिता स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शंकर अपने माता-पिता के निधन के बाद पत्नी लक्ष्मी उर्फ रिया और एक बेटी के साथ रहता था। वह दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया गया कि बीती रात नशे में घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर शंकर ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और खुद कमरे को अंदर से बंद कर लिया। सुबह जब पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया तो शंकर का शव फंदे से झूलता मिला। घटना की सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जांच का नेतृत्व कर रहे एसआई अमन कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि किसी ने आत्महत्या कर ली है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। शव को अंत परिक्षण के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित