बोकारो , अक्टूबर 04 -- झारखंड में बोकारो जिले की पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आज यहां बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालीडीह, सिजुआ और इसके आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद फैज अकरम (25), मोहम्मद मतलुब आलम (23 ) और अनिरुद्ध शाह (47) को गिरफ्तार कर करीब 12 किलो गांजा और ब्राउन शुगर का पुड़िया आदि बरामद किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित