बोकारो , जनवरी 13 -- झारखंड मे बोकारो जिले के बालीडीह थाना पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड सोनाटांड़ निवासी धीरज कुमार वर्मा, बीएसएल एच निवासी प्रथम कुमार, सोनाटांड़ निवासी रोशन कुमार, राजेंद्र नगर निवासी पीयूष कुमार सहित जैनामोड़ निवासी महेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है। यह चोरी की बैटरियों को खरीदना था।
पुलिस ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से टोटो और ट्रैक्टर चालकों की नींद उड़ाने वाला बैटरी चोर गिरोह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। शहरी हो या ग्रामीण इलाका, मौका मिलते ही बैटरियां गायब कर देने वाला यह गिरोह इतनी सफाई से वार करता था कि लोगों को सुबह चोरी का पता चलता था।
लगातार दर्ज हो रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया।
तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक-एक कर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि टोटो की महंगी बैटरियां ही इनके अपराध की सबसे बड़ी वजह थीं।
इस गिरोह का मास्टरमाइंड पहले से आपराधिक इतिहास वाला धीरज कुमार वर्मा निकला। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 46 चोरी की बैटरियां, टोटो, बाइक और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए। इस कार्रवाई से बोकारो के सात बैटरी चोरी कांडों का खुलासा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित