बोकारो , दिसंबर 01 -- झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में बीते देर रात्रि जोशी कॉलोनी स्थित बाली होटल में रहने वाले वृद्ध दंपती महावीर साव (65) और उनकी पत्नी कौशल्या देवी (60)की बेरहमी से अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महावीर साव और उनकी पत्नी मूल रूप से चिदरी, चतरोचट्टी के निवासी थे। बोकारो में वे गेट नंबर तीन, सेक्टर-9 जोशी कॉलोनी में रहते थे और लंबे समय से राशन व चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे।
रोज की तरह सोमवार सुबह स्थानीय लोग नाश्ता करने दुकान पहुंचे, लेकिन दुकान बंद मिली। कई बार आवाज देने पर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
संदेह होने पर लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा धकेलकर खोला, और अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आंगन खून से लथपथ था। भीतर महावीर साव मृत पड़े थे, जबकि उनकी पत्नी का गला रेत दिया गया था।
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों शव बरामद कर अंत परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज कर मामले की जांच कर रही है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित