बोकारो , दिसंबर 04 -- झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र जोशी कॉलोनी स्थित बाली होटल में रहने वाले बुजुर्ग संपत्ति महावीर साव (70 वर्ष) एवं उनकी पत्नी कौशल्या देवी (65 वर्ष )की हत्या मामले में प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ एवं रामचंद्र कुमार उर्फ बिट्टू को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आज यहां बताया कि विगत 01 दिसम्बर की रात्रि को जोशी कॉलोनी गेट संख्या 03 में प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ एव रामचन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू ने तेज धारदार हथियार से दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति का गला रेत कर हत्या कर दिया था।
श्री सिंह ने इस हत्याकांड पर एसआईटी कमिटी गठन कर आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान एवं छापेमारी तेज किया गया। छपेमारी दल ने हत्याकांड के दो दिनों बाद दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ स्थाई पता ग्राम छोटकी, बगीतोला थाना रिवीगंजा , छपरा ,बिहार तथा वर्तमान पता जोशी कॉलोनी, गेट संख्या 3 हरला थाना एव आरोपी रामचन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू जोशी कॉलोनी गेट संख्या 3 हरला थाना, बोकारो का रहने वाला है ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से खून लगे चाकू, खून से सनी ईंट, तथा घटना के समय पहने गए खून वाले कपड़े बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि दंपति और ओमप्रकाश के बीच चाय-पकौड़ी की दुकान को लेकर विवाद रहता था और दोनों के बीच आपसी रंजिश थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित