बोकारो , जनवरी 09 -- झारखंड में बोकारो जिले के दुगदा थाना क्षेत्र के कुरंबा पंचायत के मुखिया पति सहित 2 लोगों को एसीबी ने हिरासत में लिया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पुलिस अधीक्षक सहदेव साव ने आज यहां बताया कि हिरासत में लिए गए उक्त लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट बाद में उपलब्ध कराने की बात कही है।

हिरासत में लिए गए मुखिया पति अशोक महथा और पुत्र मंटू महथा के परिजनों ने बनाया बताया कि इस मामले को लेकर परिवार के सदस्य काफी दहशत में है । परिवार के लोगों ने बताया कि एसीबी की टीम किस मामले में उन्हें हिरासत में लिया है, यह परिवार के लोगों को भी नहीं बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित