बोकारो , अक्टूबर 14 -- झारखंड में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के चोली जंगल में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पत्ता तोड़ने गई सिंहपुर निवासी मनोरंजन महतो की पत्नी मंजू देवी का शव जंगल के भीतर बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंजू देवी मंगलवार की सुबह अपने परिवार की दो अन्य महिलाओं के साथ पत्ता तोड़ने के लिए चोली जंगल गई थीं। इसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से अचानक लापता हो गई। साथी महिलाओं ने सुबह करीब नौ बजे घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिंहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों और परिजनों की एक बड़ी टीम ने करीब छह घंटे तक जंगल में तलाश की। देर शाम जंगल के भीतर मंजू देवी का शव बरामद किया गया।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि महिला पर किसी हिंसक जंगली जानवर ने हमला किया होगा, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

सूचना मिलते ही कसमार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी स्थल पर पहुंच गए।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और चिंता व्याप्त है। क्योंकि, प्रायः दिन अनेक महिलाएं और पुरुष पत्ता, दतवन और जलावन तोड़ने घनेजंगलों में जाते हैं। ग्रामीणों में महिला की मौत पर शोक व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित