बोकारो , दिसंबर 09 -- झारखंड के बोकारो में हटाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और यहां के विस्थापित आमने-सामने हैं। सांसद अतिक्रमणकारियों को उचित जगह देकर पुनः रोजगार कराने को लेकर चिंतित हैं , वही विस्थापितों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को इस क्षेत्र से हर हाल में हटा देना चाहिए।
इसी बात को लेकर धनबाद के भारतीय जनता पार्टी के सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन यहां के विस्थापितों नि किया।
बोकारो में हवाई अड्डा का विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को हटा दिया है। इसके अलावा बोकारो स्टील सिटी में अन्य अतिक्रमणकारियों को भी हटाने की प्रक्रिया जारी है ।
सांसद ढुल्लू महतो ने अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि उनके अनुमति के बिना इस कार्य को संपन्न नहीं कराया जाए अन्यथा वे संबंधित अधिकारियों केखिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इधर विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बोकारो स्टील प्लांट और शहर बसाने के लिए दिया था। इस जमीन को अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। इसे हर हाल में हटाना ही होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित