बोकारो , नवंबर 20 -- झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय चोर गिरोह का सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार 33 वर्षीय शमशेर आलम, 20 वर्षीय चंदन कुमार और अंगद कुमार की निशानदेही पर चोरी का 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि झारखंड के बालीडीह थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती थी । इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और उक्त गिरोह का खुलासा किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित