बोकारो , दिसंबर 03 -- झारखंड के बोकारो की पुलिस ने अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ये अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल और फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर बैंक और ज्वेलरी दुकानों की रेकी करते थे।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर 2025 को गांधी नगर ओपी पुलिस द्वारा 4 नंबर मोड़, अब्दुल हमीद चौक के पास एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान लगभग 3:40 बजे जारंगडीह की ओर से आ रही दो संदिग्ध बाइक को रोकने का संकेत दिया गया।
पुलिस को देखते ही दोनों चालक भागने लगे। सशस्त्र बलों की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई थाना क्षेत्र निवासी सुनील दास (33), कबाड़ी गोपाल (22) और आंध्र प्रदेश के अउला आलोक राव (21) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान वे बाइक के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके और पूछताछ में घबरा गए। कड़ी पूछताछ पर तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने बाइक आंध्र प्रदेश से चोरी की थी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोकारो में कई दिनों से बैंक और ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, पांच फर्जी नंबर प्लेट, नट खोलने वाला पाना और दो मोटरसाइकिलें बरामद की। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे बैंक से पैसे निकालकर जाने वाले लोगों पर नजर रखते थे और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते थे। उन्होंने 26 नवंबर को जरीडीह बाजार स्थित आदित्य ज्वेलर्स के पास छिनतई की कोशिश में शामिल होने की बात भी स्वीकार की। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी अलग-अलग जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित