बोकारो , नवंबर 17 -- झारखंड मे बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में स्थापित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का ताप विद्युत केंद्र पिछले 5 दिनों से बंद पड़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पावर प्लांट बंद होने से राज्य और देश में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना प्रवल हो गई है।
प्लांट बंद होने से डीवीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
स्थानीय नेताओं ने पिछले 4 महीना पूर्व से डीवीसी के छाई डैम से छाई उठाने नहीं दिया गया, इसके बावजूद प्लांट संचालित था । सभी छाई डैम छाई से भर जाने के कारण प्लांट को प्रबंधन द्वारा बंद करना पड़ा। प्लांट बंद होने के बाद इस क्षेत्र में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि स्थानीय नेता व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए छाई डैम से छाई उठाने पर प्रतिबंध लगा दिया और जिला प्रशासन 4 महीने तक मुकदर्शक बनकर बैठा रहा। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने सभी लोगों के साथ में वार्ता कराया। इसके बावजूद वाहन अभाव के कारण छाई का पर्याप्त ढुलाई नहीं हो पा रहा है। प्रबंधन का मानना है की छाई डैम से छाई खाली होने के बाद ही प्लांट का संचालन किया जाएगा।
डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर और उसके यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन ने भी विभिन्न मांगों को लेकर 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन गेट जाम करने की घोषणा की है । प्लांट गेट जाम होने से चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का संचालन में भी संकट में पड़ जाएगा और बिजली उत्पादन प्रभावित होगा।
यूनियन के महासचिव चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग प्रबंधन से की जा रही है , जिसे प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित