बोकारो , नवंबर 06 -- झारखंड के बोकारो में राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी में बीते कल बहे भीमकनाली गांव के पांच युवकों में से 3 युवकों के शव बरामद कर लिए गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी जिबराईल अली के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों के शव नदी से निकाल लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब युवक नदी के बीच तक चले गए और तेज धार में फंस गए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक अवसरों पर जलाशयों या नदियों में उतरते समय सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित