बोकारो , नवंबर 10 -- झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक से 25 वर्षीय युवक बीरबल आचार्य का शव बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक बीरबल आचार्य बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। परिजनों ने बताया कि उस पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज था और वह पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था।

मृतक के पिता कार्तिक आचार्य ने बताया कि कुछ दिन पहले बीरबल ने कहा था कि "अगर कर्ज के पैसे नहीं मिले तो वह ट्रेन से कटकर जान दे देगा।" पिता ने उसे दो लाख रुपये भी दे दिए थे, लेकिन मानसिक तनाव कम नहीं हुआ। सोमवार सुबह वह घर से शौच के लिए निकला और फिर लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद गांव वालों ने रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी।

मौके पर पहुंचकर पिता ने बेटे की लाश की पहचान की तो उनकी हालत बिगड़ गई।बालीडीह थाना के एएसआई एस. मुर्मू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस शव को को अंत परीक्षण के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित