बोकारो , नवम्बर 06 -- झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के गायघाट के पास हुई भारतीय रिजर्व बल (आईआरबी) का जवान अजय कुमार उर्फ सोनू की हत्या के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों बलराम तिवारी और पप्पू उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है।
चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण सिंह ने आज यहां बताया कि हत्या का कारण छठ घाट में हुआ मामूली विवाद था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया।
विगत 25 अक्टूबर को हुए हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। इस एसआईटी में चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पिंडराजोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे सहित चास थाना की पुलिस टीम शामिल थी। लगातार छापेमारी के बाद टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छठ घाट में अंकित मंडल और बलराम तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बीच-बचाव करने पहुंचे अजय कुमार उर्फ सोनू ने बलराम तिवारी को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने अजय कुमार की हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का चार्जशीट दाखिल किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित