बोकारो , नवंबर 19 -- झारखंड में बोकारो जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में बीते रात फुटपाथ की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आग लगने की सूचना पर सेक्टर-4 थाना पुलिस के साथ दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें अचानक एक दुकान से उठीं और कुछ ही मिनटों में आसपास की अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग और दुकानदार जुट गए। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी, उनमें सैलून, खाने-पीने की स्टॉलें और अन्य छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान शामिल थे। हादसे में दुकानों का सामान पूरी तरह से जल गया।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय भाजपा नेता रोहित लाल सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि करीब 15 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया है। फुटपाथ पर दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले छोटे व्यापारियों के लिए यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों को मदद कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित