बोकारो , दिसंबर 02 -- झारखंड में बोकारो जिले केबालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया बालीडीह में पाटील रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में एक टेक्नीशियन को ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिहार के छपरा मूल निवासी 25 वर्षीय आशुतोष कुमार राय, जो कंपनी में फीटर के रूप में कार्यरत थे, काम के दौरान ऊंचाई से गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतक आशुतोष झोपड़ी कॉलोनी के निवासी थे।
घायल मजदूर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद फैक्ट्री में स्थानीय लोग और मजदूरों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने उचित मुआवजे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद प्रबंधन और स्थानीय नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसमें मृतक के पिता को 13 लाख रुपए मुआवजा देने तथा क्रिया कर्म के लिए एक लाख रुपये नगद देने पर सहमति बनी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा, "इंडस्ट्रीज में लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं जो बेहद चिंताजनक हैं। बिना सुरक्षा नियमों के काम करना इन घटनाओं की मुख्य वजह है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।" पाटील रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के एजीएम असीम चक्रवर्ती ने बताया कि हादसा एक सेट को उतारते समय हुआ। उन्होंने कहा, "मजदूर ने सारी सेफ्टी नियमों का पालन किया था, लेकिन सेट में फंसने की वजह से गिर गया। प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 13 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया है।"यह घटना इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा उपायों की गंभीरता को फिर से उजागर करती है, जहां मजदूरों की जान जोखिम में बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित